Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूपी में बिजली विभाग के निजीकरण का किया विरोध

कैथल, 29 मई (हप्र) नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर की उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को निजी हाथों में देने और उसमें भाग लेने वाले कर्मचारियों को बिना जांच किए बर्खास्त करने वाले आदेश के विरोध में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में गेट मीटिंग में नारेबाजी करते बिजली कर्मी।-हप्र
Advertisement

कैथल, 29 मई (हप्र)

नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर की उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को निजी हाथों में देने और उसमें भाग लेने वाले कर्मचारियों को बिना जांच किए बर्खास्त करने वाले आदेश के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था।

Advertisement

आज ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट कैथल ने नवग्रह चौक विद्युत सदन पर एक घंटे की गेट मीटिंग की, जिसकी अध्यक्षता अमरदीप बनवाला यूनिट प्रधान ने की और मंच का संचालन सतीश शर्मा ने किया। गेट मीटिंग का मुख्य एजेंडा भाजपा सरकार को निजीकरण के अपने फैसले को वापस लेने तथा अपना विरोध करने पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने वाले आदेशों को वापस लेने को कहना था। इसके साथ सभी कर्मचारी साथियों ने एक सुर में कहा कि अगर योगी सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में हरियाणा समेत पूरे देश का बिजली कर्मचारी भी इस आंदोलन में शामिल होगा।

आज की गेट मीटिंग में यूनिट कैथल के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र पहलवान, यूनिट मेंबर दीपेंद्र कोहली, टीएल सब यूनिट सचिव विजय कुमार जेई, राकेश जेई, चांदी लाइनमैन, अजय कौशिक, सुशील शर्मा, भूषण चावला, रिटायर्ड कर्मचारी विमल कुमार, नरेंद्र शर्मा, सुखबीर लाइनमैन, अंकुश एएलएम आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

गेट मीटिंग कर किया प्रदर्शन

पिहोवा (निस) : आल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट के सभी कर्मचारी साथियों ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारियों के समर्थन और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया हुआ है, जिसके खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संधर्ष समिति, उत्तर प्रदेश पिछले 6 महीने से निरंतर संधर्ष कर रही है। उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस कार्य बहिष्कार को हड़ताल घोषित कर दिया है। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर (एनसीसीओईईई) की आनलाइन आयोजित मीटिंग में उप्र सरकार के उपरोक्त आदेशों की घोर निन्दा की और सर्वसम्मति से 29 मई को इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था। सुरेन्द्र सिंह, फकीर चंद, हवा सिंह ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मौके पर सुखविंद सिंह, रूलदा, पंकज पूरी, विजय कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
×