बीएलओ की पैतृक गांवों में ड्यूटी लगाने का किया विरोध
नारायणगढ़ (निस)
नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा शिक्षकों को उनके पैतृक गांवों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किये जाने से नाराज विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने हरियाणा अध्यापक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एसडीएम कार्यालय नारायणगढ़ के समक्ष प्रदर्शन किया। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ से जिलाध्यक्ष रमेश धीमान, जिला महासचिव पुष्पीन्द्र सिंह, कमलदीप सिंह, हरियाणा विद्यालय शिक्षक संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ से सतनाम सिंह, बृज मोहन, तलविन्द्र सिंह, जसमत सिंह, नरेश कुमार व अमित धीमान ने बताया कि प्रशासन द्वारा नारायणगढ़ विधानसभा में शिक्षकों को उनके पैतृक गांवों में बीएलओ नियुक्त कर दिया है, जबकि बहुत से शिक्षकों के अपने पृैतक गांवों की बजाय अन्य शहरों में रिहायश कर ली है। पैतृक गांवों में बीएलओ ड्यूटी करने से अध्यापक रंजिश का शिकार हो सकते हैं। शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी पर लगाने से शिक्षक का कार्य बुरी तरह से प्रभावित होगा। शिक्षक नेताओं ने एसडीएम से सभी विभागों के कर्मचारियों की अनुपात में बीएलओ ड्यूटी लगाये जाने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने बताया कि एसडीएम से मुलाकात नहीं होने पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।