सिरसा, 18 अक्तूबर (निस)
लोकतंत्र में अहंकार की कोई जगह नहीं होती है। ऐलनाबाद का उपचुनाव यहां के लोगों के लिए एक स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। अपना गढ़ बताकर अपने आप को यहां का राजा बताने वाले लोगों को आइना दिखाने का ये महत्वपूर्ण मौका है। वोट की चोट से जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करे। भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के समर्थन में चौपटा क्षेत्र के गांव कागदाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेम व पेयजल की समस्या प्रमुख है। उन्होंने कहा कि जब गोबिंद कांडा विधायक बनेंगे तो भरत की तरह राज करेंगे और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा। इस मौके पर जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह मौजूद थे।
भाजपा की सभा में किसानों ने दिखाये काले झंडे
गांव कागदाना में अनाज मंडी में भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा की जनसभा का भारी विरोध किया। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कागदाना को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया। सांसद सुनीता दुग्गल मंच पर भाषण देने के लिए आई तो किसानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान आसपास की दुकानों और घरों की छतों पर चढ़ गए और काले झंडे दिखाकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। जनसभा पंडाल में कुर्सियां खाली रही।