Operation Trackdown: नूह पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, दोनों पर 5-5 हजार का था इनाम
Operation Trackdown: नूंह जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत थाना रोजका मेव की पुलिस ने दो शातिर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विक्की पुत्र मांगे राम और राहुल उर्फ ढोलू पुत्र सुलेख चंद, निवासी खेड़ली दौसा, थाना सदर नूह बताई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विक्की को 19 नवंबर तथा राहुल उर्फ ढोलू को 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ रोजका मेव थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज था।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी खतरनाक किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ गुरुग्राम, सोहना, दिल्ली, बादशाहपुर व नूह क्षेत्र में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलात्कार, अपहरण, आर्म्स एक्ट व एसी एसटी एक्ट सहित कुल 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें विक्की के खिलाफ सोहना व बादशाह पुर में हत्या व हत्या के प्रयास की कोशिश और बलात्कार, अपहरण व धमकी केस हैं। जबकि राहुल उर्फ ढोलू के खिलाफ नूंह, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना आदि में सामूहिक बलात्कार व अपहरण, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट, डकैती एसी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत अब तक 44 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है ।
