Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Operation Trackdown हरियाणा पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के दो शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

अदालत परिसर में हमला करने का आरोप, ग्यारह महीने से चल रहे थे फरार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Operation Trackdown  हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली, जब एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय और शातिर अपराधियों नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव, दोनों निवासी गांव सैदपुर (जिला नारनौल), को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अपराधी पिछले ग्यारह महीनों से फरार चल रहे थे और पुलिस ने इन पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

5 दिसम्बर 2024 को नारनौल अदालत परिसर में दोनों आरोपियों ने विरोधी गैंग के सदस्य अमित पुत्र सत्यपाल, निवासी सुराणी (जिला महेंद्रगढ़), पर हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। वारदात के बाद आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे और हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली की सीमाओं पर सक्रिय रहे।

Advertisement

ट्रैकिंग, तकनीक और टीमवर्क का असर

एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं के सहारे कई हफ्तों तक दोनों को ट्रैक किया। आखिरकार, 9 नवम्बर 2025 को एक सुनियोजित कार्रवाई में दोनों को काबू कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्यवाही के लिए एसटीएफ इकाई बहादुरगढ़ को सौंप दिया गया है।

Advertisement

आपराधिक रिकॉर्ड: हत्या, गैंगवार और अवैध हथियार

पुलिस के अनुसार, संजय उर्फ संजीव पर करीब दस आपराधिक मुकदमे और नरेश कुमार पर चार केस दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ संगठित अपराध, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के आरोप हैं।

थाना शहर नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ में इनके खिलाफ एफआईआर संख्या 544/2024, धारा 109(1), 126, 191(2), 191(3), 61 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।

अभियान के आंकड़े : अपराध के जाल पर कड़ी चोट

हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन प्रदेशभर में लगातार परिणाम दे रहा है। अब तक 209 खूंखार अपराधी पर शिकंजा कसा है। 1173 अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सिर्फ 10 नवम्बर 2025 को ही पुलिस ने 48 खूंखार अपराधियों और 179 अन्य आरोपियों को पकड़ा था। यह कार्रवाई संगठित अपराध नेटवर्क पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है।

अपराध-मुक्त हरियाणा की दिशा में निर्णायक कदम

पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन का लक्ष्य फरार और इनामी अपराधियों के साथ-साथ पूरे अपराध-तंत्र को खत्म करना है। यह न केवल अपराधियों में भय का वातावरण बना रहा है बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना को भी मज़बूत कर रहा है।

हरियाणा पुलिस के अनुसार, यह अभियान आगे भी पूरे जोश और रणनीतिक दृष्टि से जारी रहेगा ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था को सशक्त और अपराध-मुक्त बनाया जा सके।

Advertisement
×