मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की कार्रवाई जारी

अब तक 5,063 अपराधी गिरफ्तार, कुख्यातों पर पुलिस का कड़ा प्रहार
ओपी सिंह, कार्यवाहक डीजीपी हरियाणा
Advertisement
हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के जरिये अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 1,514 कुख्यात और वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है, जबकि 3,549 अन्य आरोपियों की भी धरपकड़ की गई है। कुल मिलाकर 5,063 अपराधी गिरफ्त में आ चुके हैं, जो अभियान की व्यापक सफलता, पुलिस की तत्परता और संगठित कार्रवाई का स्पष्ट प्रमाण है।

पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों में भय तथा प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का कार्य जारी है। 24 नवंबर का दिन भी पुलिस के लिए बेहद असरदार रहा। केवल एक दिन में 35 हार्डकोर अपराधियों सहित 197 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह में अपराध शाखा तावड़ू ने बड़ी सफलता हासिल की।

Advertisement

टीम ने एटीएम चोरी, ट्रक/डंपर चोरी, लूट, डकैती, फिरौती व अवैध हथियार जैसे 36 संगीन मामलों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर काला को एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित काबू किया। आरोपी के खिलाफ नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और पश्चिम बंगाल के थानों में गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं। थाना सदर तावड़ू में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

Advertisement
Show comments