ऑपरेशन सिंदूर नापाक रहा पाक हैकर्स का हरियाणा की बिजली व्यवस्था पर अटैक
चंडीगढ़, 7 जून (ट्रिन्यू)
पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेनाओं द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी हैकर्स ने हरियाणा में बिजली व्यवस्था को ठप करने की नाकाम कोशिश की थी। हैकर्स ने बिजली निगमों की साइट को हैक करने की कई बार कोशिश की। हालांकि पाकिस्तानी हैकर्स इसमें कामयाब नहीं हो पाए। अब बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर साइबर अटैक रोकने के लिए वेब एप्लिकेशन फायरवॉल इंस्टॉल की गई है।
बिजली निगमों के अधिकारियों द्वारा यह अटैक दबाया हुआ था। इसके बारे में उन्होंने किसी को भनक नहीं लगने दी।
शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई उत्तर भारत के राज्यों के उर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में इसका खुलासा किया गया। बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने सम्मेलन में बताया कि बिजली निगमों की वेबसाइट पर पाकिस्तानी हैकर्स की ओर से अटैक किए गए थे।
हालांकि साइबर हमलों की वजह से हरियाणा के उपभोक्ताओं से जुड़े सर्विस में रुकावटें भी आईं। प्रदेश में कई जगहों पर 10-10 घंटे के बिजली कट भी लगाने पड़े। बताते हैं कि 3 से 4 दिन बिजली निगम का सर्वर बाधित भी रहा। साइबर अटैक की खबर लगने के बाद एक्सपर्ट की टीम ने तुरंत इस पर कंट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में बिजली निगम अपने पूरे नेटवर्क को बचाने में कामयाब रहा।
इसी वजह से हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री के सामने साइबर हमलों को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने का मुद्दा उठाया। केंद्रीय मंत्री ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इस दिशा में जल्द कठोर कदम उठाने के संकेत दिए हैं। एक अधिकारी के अनुसार 14 मई को पाकिस्तानी हैकर्स ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑपरेशनल वेबसाइट को निशाना बनाया था। साइट्स पर लगातार हमले किए।