मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: 2000 से ज्यादा आरोपी दबोचे

हरियाणा पुलिस का अब तक का सबसे व्यापक एक्शन
डीजीपी ओपी सिंह।
Advertisement
 हरियाणा पुलिस का राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अब सिर्फ एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए चेतावनी बन चुका है। बीते 12 दिनों में पुलिस ने प्रदेश भर में सुनियोजित दबिशें देकर अपराध और नशे के नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान 1117 एफआईआर दर्ज की गईं और 2006 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 430 हिंसक अपराधी और अवैध हथियार रखने वाले 139 आरोपी शामिल हैं।12 दिसंबर को पुलिस ने एक साथ 805 नशा और जुआ हॉटस्पॉट्स पर रेड कर यह साफ कर दिया कि अब अपराध के लिए कोई ‘सेफ जोन’ नहीं बचा है। इस एक दिन की कार्रवाई में 210 गिरफ्तारी और 69 नए मामले दर्ज किए गए। साथ ही अंतरराज्यीय अपराध पर लगाम कसते हुए अन्य राज्यों के साथ 606 इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा की गईं, ताकि अपराधी सीमाएं बदलकर बच न सकें।

अभियान के दौरान अपराधियों की आर्थिक रीढ़ पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 21.20 लाख रुपये नकद, 60.9 किलो गांजा, 1.6 किलो हेरोइन, 92 किलो अफीम की भूसी, 3.8 किलो चरस और 282 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। इसके अलावा 12 कारें और 51 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में 29,574 बोतल अंग्रेजी शराब, 8,884 बोतल देसी शराब और 1,801 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।

Advertisement

हथियारों की खेप भी आई पुलिस के हाथ

अवैध हथियार रखने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। अब तक 49 देसी कट्टे, 63 पिस्टल और 146 जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। केवल हथियार और अन्य अवैध सामान की ज़ब्ती की कीमत ही करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी दिखा। 7,210 जरूरतमंद लोगों की मदद, ठंड में कंबल वितरण और सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट बांटकर पुलिस ने साफ संदेश दिया कि कानून का डर भी और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी।

भिवानी से बेंगलुरु तक पीछा, हत्याकांड सुलझा

अभियान की बड़ी कामयाबी भिवानी में दर्ज रोहित बॉडीबिल्डर हत्याकांड में सामने आई। सीआईए-1 भिवानी की टीम ने हजारों किलोमीटर दूर बेंगलुरु से तीनों फरार मुख्य आरोपी - वरुण, तरुण और दीपक को गिरफ्तार किया। शादी समारोह से लौटते वक्त रोहित पर घातक हमला कर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस अब रिमांड पर लेकर हथियार और अन्य सबूत जुटा रही है।

साइबर ठगों पर डिजिटल स्ट्राइक

ऑपरेशन के तहत साइबर अपराधियों पर भी तगड़ा प्रहार हुआ। 19 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए। 2.60 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामलों में 65.94 लाख रुपये समय रहते फ्रीज किए गए और 15.83 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलवाए गए। पंचकूला, फरीदाबाद और हांसी में फर्जी ट्रेडिंग ऐप और ‘टास्क फ्रॉड’ गिरोहों का भी भंडाफोड़ किया गया।

 

 

Advertisement
Show comments