ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: 2000 से ज्यादा आरोपी दबोचे
अभियान के दौरान अपराधियों की आर्थिक रीढ़ पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 21.20 लाख रुपये नकद, 60.9 किलो गांजा, 1.6 किलो हेरोइन, 92 किलो अफीम की भूसी, 3.8 किलो चरस और 282 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। इसके अलावा 12 कारें और 51 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में 29,574 बोतल अंग्रेजी शराब, 8,884 बोतल देसी शराब और 1,801 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
हथियारों की खेप भी आई पुलिस के हाथ
अवैध हथियार रखने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। अब तक 49 देसी कट्टे, 63 पिस्टल और 146 जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। केवल हथियार और अन्य अवैध सामान की ज़ब्ती की कीमत ही करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी दिखा। 7,210 जरूरतमंद लोगों की मदद, ठंड में कंबल वितरण और सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट बांटकर पुलिस ने साफ संदेश दिया कि कानून का डर भी और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी।
भिवानी से बेंगलुरु तक पीछा, हत्याकांड सुलझा
अभियान की बड़ी कामयाबी भिवानी में दर्ज रोहित बॉडीबिल्डर हत्याकांड में सामने आई। सीआईए-1 भिवानी की टीम ने हजारों किलोमीटर दूर बेंगलुरु से तीनों फरार मुख्य आरोपी - वरुण, तरुण और दीपक को गिरफ्तार किया। शादी समारोह से लौटते वक्त रोहित पर घातक हमला कर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस अब रिमांड पर लेकर हथियार और अन्य सबूत जुटा रही है।
साइबर ठगों पर डिजिटल स्ट्राइक
ऑपरेशन के तहत साइबर अपराधियों पर भी तगड़ा प्रहार हुआ। 19 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए। 2.60 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामलों में 65.94 लाख रुपये समय रहते फ्रीज किए गए और 15.83 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलवाए गए। पंचकूला, फरीदाबाद और हांसी में फर्जी ट्रेडिंग ऐप और ‘टास्क फ्रॉड’ गिरोहों का भी भंडाफोड़ किया गया।
