मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘ऑपरेशन आक्रमण’: हरियाणा पुलिस का नशा तस्करों पर निर्णायक वार, 13 तस्कर गिरफ्तार

21 किलो गांजा और हेरोइन समेत भारी मात्रा में नशा बरामद
फ़ाइल फ़ोटो
Advertisement

हरियाणा पुलिस ने ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों की कमर तोड़ दी। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर 31 अगस्त को चलाए गए इस राज्यव्यापी अभियान में 27 टीमें, 130 पुलिसकर्मी और 15 नार्को डॉग्स उतारे गए।

अभियान की अगुवाई एचएसएनसीबी प्रमुख एवं डीजीपी ओपी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रहा है और इसे जड़ से खत्म करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

एक दिन में बड़ा प्रहार

तस्करों में दहशत, जनता को भरोसा

कार्रवाई के दौरान कई गुप्त ठिकाने उजागर हुए और 52 आदतन अपराधियों की जांच की गई। अचानक हुई इस ताबड़तोड़ मुहिम ने तस्करों के बीच खौफ और जनता के बीच विश्वास दोनों को मजबूत किया।

पुलिस ने अपील की है कि नशे के कारोबार की जानकारी राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1933, पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी नंबर 90508-91508 पर साझा करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

 

Advertisement
Show comments