Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘ऑपरेशन आक्रमण’: हरियाणा पुलिस का नशा तस्करों पर निर्णायक वार, 13 तस्कर गिरफ्तार

21 किलो गांजा और हेरोइन समेत भारी मात्रा में नशा बरामद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फ़ाइल फ़ोटो
Advertisement

हरियाणा पुलिस ने ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों की कमर तोड़ दी। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर 31 अगस्त को चलाए गए इस राज्यव्यापी अभियान में 27 टीमें, 130 पुलिसकर्मी और 15 नार्को डॉग्स उतारे गए।

अभियान की अगुवाई एचएसएनसीबी प्रमुख एवं डीजीपी ओपी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रहा है और इसे जड़ से खत्म करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

एक दिन में बड़ा प्रहार

  • 61 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
  • 12 केस दर्ज (10 मध्य मात्रा, 2 स्मॉल मात्रा)
  • 13 आरोपी गिरफ्तार
  • बरामदगी: 21.088 किलो गांजा, 69.88 ग्राम हेरोइन, 820 ग्राम डोडा पोस्त
  • 10,000 रुपये का इनामी अपराधी भी धर दबोचा गया

तस्करों में दहशत, जनता को भरोसा

कार्रवाई के दौरान कई गुप्त ठिकाने उजागर हुए और 52 आदतन अपराधियों की जांच की गई। अचानक हुई इस ताबड़तोड़ मुहिम ने तस्करों के बीच खौफ और जनता के बीच विश्वास दोनों को मजबूत किया।

पुलिस ने अपील की है कि नशे के कारोबार की जानकारी राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1933, पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी नंबर 90508-91508 पर साझा करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

Advertisement
×