हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना सरकार की प्राथमिकता : आरती राव
प्रदेश की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और पूरे हरियाणा में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना प्राथमिकता है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर भिवानी और राजकीय महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज, कोरियावास (नारनौल) में एमबीबीएस दाखिलों की शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया है।
आरती सिंह राव ने बताया कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है, ताकि गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं जनता तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्माणाधीन छह मेडिकल कॉलेजों में से भिवानी और कोरियावास के संस्थान पूरी तरह तैयार हैं। इनमें भिवानी कॉलेज केंद्र प्रायोजित योजना के तहत बना है, जबकि कोरियावास कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार ने कराया है।
मंत्री ने बताया कि चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दोनों कॉलेजों में 150-150 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले की अनुमति के लिए जनवरी 2025 में ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को आवेदन भेजा गया है, जिसकी मंजूरी का इंतजार है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप की अपील की है ताकि छात्रों को इस सत्र में ही प्रवेश का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज खुलने से छात्रों को विदेश में महंगी पढ़ाई का विकल्प तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी और परिवारों के समय व संसाधनों की भी बचत होगी।