ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में ओपन टैलेंट शो आयोजित

नरवाना , 29 मई (निस) वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलोदा खुर्द में ओपन टैलेंट शो का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, गायन, कविता पाठ,...
नरवाना के वेदांता स्कूल में ओपन टैलेंट शो में नृत्य करतीं छात्राएं।  -निस
Advertisement

नरवाना , 29 मई (निस)

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलोदा खुर्द में ओपन टैलेंट शो का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, गायन, कविता पाठ, मिमिक्री और नाट्य प्रस्तुतियों के रूप में 100 से अधिक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। कुछ बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, तो कुछ ने सामाजिक मुद्दों को उजागर करते नाटकों के ज़रिए दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कविता पाठ में नन्हे विद्यार्थियों ने ऐसी भावनाएं व्यक्त कीं जो सीधे दिल तक पहुंचीं। प्रधानाचार्या वीना डारा ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। यह टैलेंट शो इस दिशा में एक सशक्त पहल है। निर्देशक इंजीनियर प्रदीप नैन ने सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news