Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जो बच्चे होशियार हैं, उन्हीं को रोजगार मिला है : श्याम सिंह

उत्तर रेलवे की ओर से 16वां रोजगार मेला आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुनानगर,12 जुलाई  (हप्र) 

भारत सरकार की रोजगार सृजन योजना के तहत उत्तर रेलवे के मुख्य कारखाना जगाधरी वर्कशॉप द्वारा यमुनानगर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर देश के युवाओं को सम्बोधित किया। रोजगार मेला भारत सरकार की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। भर्ती में बिहार के युवाओं को अधिक रोजगार दिए जाने के विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जो बच्चे होशियार हैं, उन्हीं को रोजगार मिला है, होशियार बच्चे कहीं के भी हो सकते हैं।

Advertisement

रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रेलवे, उच्च शिक्षा कुरुक्षेत्र, डाक विभाग एवं गृह मंत्रालय में चयनित हुए 30 युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं और जिन युवाओं को ये नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं, उन्हें न केवल रोजगार मिला है, बल्कि उन्हें देश के नव निर्माण में अपनी सेवाएं प्रदान करने अवसर भी मिला है। कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उतर रेलवे जगाधरी के मुख्य कारखाना प्रबंधक जयप्रकाश, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका समेत रेलवे के विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×