'जो छात्र नियमित कार्य करता है, वही सफलता प्राप्त करता है'
मिशन बुनियाद गौरवशाली वर्ष 2025 के अंतर्गत वर्ष 2026-28 बैच हेतु खंड स्तरीय यात्रा ठहराव कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग एवं विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसडीएम कैथल अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कैथल कार्यालय अधीक्षक सुरेश कौशिक रहे। प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा स्टेट अवार्डी इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रबंधक रहे। सबसे पहले एसडीएम अजय सिंह ने दीप प्रज्वलन किया, तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों को सुपर हंड्रेड से जुड़ी 10 मिनट की वीडियो दिखाई गई। मुख्य अतिथि अमित सिंह एसडीएम कैथल ने अपने संबोधन में आए हुए छात्रों, अभिभावकों को बताया कि हमें शिक्षा रूपी यज्ञ में आहुति डालने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में एसडीएम ने छात्रों को बताया कि हमें अपने आप को किसी भी सूरत में कम नहीं आंकना चाहिए। जो छात्र नियमित रूप से कार्य करता है वही सफलता की दहलीज पर पहुंचता है। जिला बुनियाद संयोजक इसके उपरांत आरोही स्कूल ग्योंग की छात्रा राधिका व उमा ने अपनी उपलब्धियां एवं अनुभवों को संबोधन के जरिये छात्रों के साथ शेयर किया।
