Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'एक पेड़ मां के नाम' 500 बच्चों को किए पौधे वितरित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीवन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में बच्चों को पौधे वितरित करते प्राचार्य हरपाल सिंह व स्टाफ सदस्य।-निस
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' से 500 बच्चो को पौधे वितरित किए गए। प्राचार्य हरपाल सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' का मतलब है कि यह पेड़ प्रकृति, पर्यावरण और पारिवारिक मूल्यों को जोड़ने वाला एक मजबूत सेतु है। जब बच्चा अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाता है, तो उसमें दो चीजें पनपती हैं, एक हरियाली और दूसरी संवेदना। वह पौधा उस बच्चे के जीवन में प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक बनता है और मां के प्रति उसके प्रेम का साक्ष्य। आज 500 बच्चों को पौधे देकर हमने न केवल 500 पेड़ लगाए हैं, बल्कि 500 दिलों में मां और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का बीज बोया है।

Advertisement

इस मौके पर सरपंच गगनदीप ने कहा कि हमारे गांव में गौ चरान की भूमि पर कोई भी बच्चा पेड़ लगा सकता है। गांव में जल्द ही हर्बल पार्क भी बनाया जाएगा ताकि लोगों को प्रकृति से जोड़कर पर्यावरण को शुद्ध किया जा सके। नर्सरी से पौधे लाने में इको क्लब इंचार्ज सुखवंत सिंह ओर संदीप की अहम भूमिका रही। इस आयोजन को सफल बनाने में स्टाफ सदस्य जय गोपाल, नवजीत, पवन, सचिन धीमान, भारत, सतबीर, रविंद्र, प्रतिपाल, रमेश सरदाना, ममता नागपाल, अमित धीमान, सतीश, रोशन लाल, बबली और समाज सेवक विजय गर्ग, अमित तंवर, रवि, जीतपाल अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
×