एक पेड़ मां के नाम’ अभियान लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करना : रामकुमार
इन्द्री, 5 जून (निस)
विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विधायक रामकुमार कश्यप ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पौधारोपण किया। इस दौरान 101 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। विधायक कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने लोगों से भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। विधायक राम कुमार कश्यप ने जन स्वास्थ्य विभाग को सरकार की ओर से प्राप्त हाइड्रोलिक सीवर क्लीनिंग जेटिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर इंद्री शहर के लिए रवाना किया। उन्होंने इस मशीन के लिए सरकार का धन्यवाद किया कि यह शहर के सीवरेज की सफाई में आने वाली दिक्कतों को दूर करेगी और बंद सीवरेज को तुरंत साफ करने में मदद करेगी। मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अर्पित धीमान, जेई संजीव काम्बोज, भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्री विजय कश्यप, भाजपा नेता राजिंदर मिड्ढा, पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह, सरपंच एसोसिएशन इंद्री के प्रधान प्रताप सिंह, सुमित सैनी, रमन उडाना, गुरबचन सिंह, जसपाल सिंह, संजय शर्मा, शिवकुमार, कदम सिंह, पिंकी पहलवान, भरत सिंह, पार्षद पाला राम, लक्की व वीना सहित मौजूद रहे।