मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल में चलाया 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

होली मदर पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत अभिभावकों व बच्चों को लगभग 300 पौधे वितरण...
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में बच्चे को पौधा देती प्रधानाचार्या। -हप्र
Advertisement

होली मदर पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत अभिभावकों व बच्चों को लगभग 300 पौधे वितरण किये गए व उनको बताया गया कि वे इन पौधों का विवरण 'एक पेड़ मां के नाम' पर अपडेट करें। इस भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा भी लगाया।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्राचार्य द्वारा की गई, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, 'मां जीवन की पहली शिक्षक होती हैं और पेड़ धरती मां के उपहार हैं। जब बच्चे अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाते हैं, तो यह एक सुंदर संगम होता है प्रेम, कर्तव्य और पर्यावरण की रक्षा का।' अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और बच्चों के साथ मिलकर स्कूल में पौधारोपण भी किया।

स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने इस अवसर पर कहा, सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम 'एक पेड़ मां के नाम' अत्यंत सराहनीय है जो बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाता है। विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने स्कूल के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, 'आज का यह आयोजन दिल को छू लेने वाला है। यदि हम अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाएं और उसकी तरह उसकी भी देखभाल करें, तो हम एक हरियाली भरा और बेहतर भविष्य बना सकते हैं।'

Advertisement