मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वन रैंक-वन पेंशन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक

भिवानी, 2 जुलाई (हप्र) वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर करने, एक समान मिलिट्री सर्विस पे देने, 2017 के बाद आए प्रीमेच्योर पेंशनर को ओआरओपी में शामिल करने, एक समान डिसेबिलिटी पेंशन, एक समान विधवा पेंशन, रिजर्व भेजे गए...
भिवानी में रविवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते पूर्व सैनिक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)

वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर करने, एक समान मिलिट्री सर्विस पे देने, 2017 के बाद आए प्रीमेच्योर पेंशनर को ओआरओपी में शामिल करने, एक समान डिसेबिलिटी पेंशन, एक समान विधवा पेंशन, रिजर्व भेजे गए जवानों को ओआरओपी में शामिल करने, जेसीओ और ऑनरेरी रैंक को ओआरओपी का लाभ देने की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ वेटनर एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार को देश भर के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर पूर्व सैनिकों ने सांकेतिक भूख हड़ताल की। साथ ही केंद्र सरकार को चेताया कि यदि पूर्व सैनिकों की मांग नहीं मानी गई तो वे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisement

इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय नेहरू पार्क में जिले के पूर्व सैनिक एकत्रित हुए तथा सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे। भूख हड़ताल की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संघ भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर सुरेंद्र कौशिक ने की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर सूबेदार सुभाष, कैप्टन राजा तंवर, कमांडो बीर सिंह, कैप्टन गूगन सिंह, सुबेदार मेजर हरिकिशन शर्मा, वेटरन महेश चौहान, सुबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, लेफ्टीनेंट सुरेश गोयत, सूबेदार मेजर महाबीर सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर हमारा अपना फाऊंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ के सीईओ एसके सिंह का योगदान रहा।

चरखी दादरी (निस) : वन रैंक-वन पेंशन की त्रुटियों के विरोध में पूर्व सैनिकों ने रविवार को बाढ़ड़ा में पूर्व सैनिक प्रधान भीम सिंह द्वारका की अगुवाई में रोष जताया और सांकेतिक भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement
Tags :
पूर्वपेंशनरैंक-वनसैनिकहड़ताल
Show comments