नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे एक लाख, केस दर्ज
जींद, 5 जनवरी(हप्र) हरियाणा कौशल विकास निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपए हड़पने के मामले में मखंड गांव निवासी एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी...
जींद, 5 जनवरी(हप्र)
हरियाणा कौशल विकास निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपए हड़पने के मामले में मखंड गांव निवासी एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद के कैथल रोड स्थित राज नगर निवासी संदीप ने बताया कि उनकी काॅलाेनी में रहने वाले राम सिंह प्रदेशी के साथ उचाना के गांव मखंड निवासी सतनाम के साथ जान-पहचान थी। इसके चलते उसकी भी पहचान सतनाम के साथ हो गई।
सतनाम ने उन्हें बताया कि उसकी चंडीगढ़ में बड़े अधिकारियों के साथ अच्छी जान-पहचान है और वह दो-चार युवकों को हरियाणा कौशल निगम के तहत नौकरी लगवा सकता है। सतनाम की बातों में आकर उसने अपने भाई दीपक और हिसार के उगालन निवासी विक्की के दस्तावेज तथा एक लाख रुपए सतनाम को दे दिए।
सतनाम ने कहा था कि एक महीने के अंदर दोनों को एचकेआरएन में नौकरी लगवा देगा। 10 महीने बीत जाने के बाद भी न तो उसके भाई नौकरी पर लगे और न ही उनके पैसे वापस आए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो सतनाम ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पंचायती तौर पर भी मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन सतनाम उनके रुपए देने से मना कर रहा है और साथ ही धमकी दे रहा है।

