मां ओमवती एजुकेशन सिटी में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित
होडल (निस) : मां ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर में कुत्रिम बुद्धिमता का शिक्षा में उपयोग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि रविन्द्रर कुमार एसएचओ साइबर क्राइम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती पूजन द्वारा किया गया। विषय विशेषज्ञ मुकुल सागर ने पीपीटी के माध्यम से आज के युग में एआइए के उपयोग के बारे में बताया। संस्था के चेयरमैन जेबी गोयल ने एआई के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किए। सेमिनार में डायरेक्टर डाॅ. संगीता रानी व बीपीएड प्रिंसिपल डाॅ. सीमा खन्ना ने भी संबोधित किया। गांव भिडूकी की सरपंच शशी बाला द्वारा एआई के उपयोग व दुरुपयोग के बारे में भाषण दिया गया। मिस भावना द्वारा ओमवती स्कूल में रोबोटिक तकनीक के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. नीलम चौहान ने किया। सेमिनार में प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।