आर्य समाज बव्वा का एक दिवसीय समारोह आयोजित
कनीना, 6 नवंबर (निस) कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा में आर्य समाज की ओर से एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि कोसली के विधायक अनिल यादव थे वहीं अध्यक्षता पंचायत समिति नाहड़ के चेयरमैन...
Advertisement
कनीना, 6 नवंबर (निस)
Advertisement
कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा में आर्य समाज की ओर से एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि कोसली के विधायक अनिल यादव थे वहीं अध्यक्षता पंचायत समिति नाहड़ के चेयरमैन दुष्यंत यादव की रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव उपस्थित थे। उनके सानिध्य में ग्रामीणों ने बलबीर सिंह आर्य की स्मृति में आर्य समाज बव्वा की स्थापना की गई जिसके प्रधान दयानंद आर्य, कोषाध्यक्ष बाबूलाल आर्य, मंत्री रोशन लाल आर्य नियुक्त किए गए। समारोह से पूर्व हवन का आयोजन किया गया। इसमें गांव के प्रबुधजनों ने हिस्सा लिया उसके बाद भजन उपदेश कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सूरत सिंह, रामनिवास, रोशन लाल, कमल सिंह, सतबीर सिंह, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, जितेंद्र आर्य, यशदेव, रामनिवास आर्य उपस्थित थे।
Advertisement
×