रविन्द्र उर्फ बिल्लू हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन का रिमांड
समालखा,11 फरवरी (निस) पुरानी रंजिश के चलते समालखा में शुक्रवार देर रात को सब्जी विक्रेता युवक की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद किया है, जिसमें से मोहित नाम के एक...
समालखा,11 फरवरी (निस)
पुरानी रंजिश के चलते समालखा में शुक्रवार देर रात को सब्जी विक्रेता युवक की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद किया है, जिसमें से मोहित नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी मोहित को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है।
समालखा के जौरासी रोड स्थित गणेश कालोनी में मृत पाए गए युवक रविन्द्र उर्फ बिल्लू के पिता के बयान पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नौ को नामजद किया है। वार्ड 9 के बागवाला मोहल्ला के निवासी धर्मबीर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बताया कि जिन्होंने उसके लड़के की सिर में चोटें मारकर हत्या की है उनमें मोना उसके बेटे को शुक्रवार को घर से बुलाकर लाया था। गणेश कालोनी के जिस मकान पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया वह दिपांशु उर्फ काला का है। अन्य आरोपियों में शिवम् उर्फ शुभम, मोहित, शाहरुख उर्फ चिपांजी,मंगू व वंश उर्फ वंशु व तीन अन्य शामिल रहे हैं जो शुक्रवार रात को गणेश कालोनी में दिपांशु उर्फ काला के मकान पर ही ठहरे थे। मृतक के पिता के मुताबिक हत्या के समय घर में दिपांशु की बहन रितू व मां संतोष उर्फ बबली भी मौजूद थीं।
समालखा थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शनिवार देर रात हत्या में शामिल मोहित को हथवाला रोड पर पीर बाबा के पास से गिरफ्तार किया है, जिसे अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

