मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिर कलम करने की धमकी पर बोले BKU नेता राकेश टिकैत, "हम डरने वालों में से नहीं"

चरखी दादरी, 19 मई (हप्र) Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत को उनका सिर कलम करने की धमकी मिली है। टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया गया...
शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राकेश टिकैत। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 मई (हप्र)

Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत को उनका सिर कलम करने की धमकी मिली है। टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया गया है। इस पर टिकैत ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "ऐसी घटिया हरकतें सिरफिरे लोग ही कर सकते हैं, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।"

Advertisement

इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है। राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन अभी स्थगित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जरूरत महसूस होगी, आंदोलन को दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय मूवमेंट चल रही हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ किसान संगठन आंदोलन को बदनाम करने और कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने देश विरोधी गतिविधियों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तानी जासूस देश के सबसे बड़े गद्दार हैं। उन्होंने मांग की कि जो भी देश के खिलाफ काम करता है, उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।

राकेश टिकैत ने चरखी दादरी के गांव समसपुर पहुंचकर शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मनोज फौगाट की शहादत देश का गर्व है और ऐसे शहीदों की बदौलत ही आज हम सब आजाद हैं। टिकैत ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा किसान समाज उनके साथ है।

 

Advertisement
Tags :
Bhartiya Kisan Unionharyana newsHindi NewsRakesh Tikaitभारतीय किसान यूनियनराकेश टिकैतहरियाणा समाचारहिंदी समाचार