सिर कलम करने की धमकी पर बोले BKU नेता राकेश टिकैत, "हम डरने वालों में से नहीं"
चरखी दादरी, 19 मई (हप्र) Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत को उनका सिर कलम करने की धमकी मिली है। टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया गया...
चरखी दादरी, 19 मई (हप्र)
Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत को उनका सिर कलम करने की धमकी मिली है। टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया गया है। इस पर टिकैत ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "ऐसी घटिया हरकतें सिरफिरे लोग ही कर सकते हैं, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।"
इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है। राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन अभी स्थगित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जरूरत महसूस होगी, आंदोलन को दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय मूवमेंट चल रही हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ किसान संगठन आंदोलन को बदनाम करने और कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने देश विरोधी गतिविधियों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तानी जासूस देश के सबसे बड़े गद्दार हैं। उन्होंने मांग की कि जो भी देश के खिलाफ काम करता है, उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।
राकेश टिकैत ने चरखी दादरी के गांव समसपुर पहुंचकर शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मनोज फौगाट की शहादत देश का गर्व है और ऐसे शहीदों की बदौलत ही आज हम सब आजाद हैं। टिकैत ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा किसान समाज उनके साथ है।