Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंतिम दिन तीनों नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 16 व पार्षद पद के लिए 141 ने भरा नामांकन

कैथल, 17 फरवरी (हप्र) जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति ने बताया कि अंतिम दिन नगर पालिका कलायत, पूंडरी व सीवन में प्रधान पद के लिए 16 उम्मीदवारों व पार्षद के लिए 141 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा करवाए। कलायत में प्रधान पद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 17 फरवरी (हप्र)

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति ने बताया कि अंतिम दिन नगर पालिका कलायत, पूंडरी व सीवन में प्रधान पद के लिए 16 उम्मीदवारों व पार्षद के लिए 141 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा करवाए। कलायत में प्रधान पद के लिए 8 उम्मीदवार जिनमें जसविंद्र राना, दीपक, अंकित राणा, रोबिन, प्रवीण कुमार, बलजीत सिंह, महीपाल व जसविंद्र ने नामांकन भरा। पार्षद के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, जिनमें वार्ड 1 से प्रियंका, 2 से रविंद्र व जसबीर सिंह, 3 से ऊषा रानी, सोनिया व सुनीता देवी, 4 से निशा देवी, सुनीता, रीटा रानी, रीचा देवी, 5 टीना, निशा रानी, 6 से प्रदीप, 7 से अरूण, 9 अंकुश व कपिल देव, 11 से रविंद्र, रेखा, रोहताश व गौरव बेदी, 12 से कोमल व नवीन, 13 से सुरत सिंह, रविंद्र , भान पती, 15 से बाबित रानी व कविता, 16 से नीलम देवी व निशा शामिल रही। पूंडरी में प्रधान पद के लिए ममता व पार्षद पद के लिए 39 ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड 1 से कृष्ण गोयल व साहिल गर्ग, 2 से तरणजीत कौर, कर्णजीत कौर व विद्यावती, 3 से रिंकू व राम प्रसाद, 4 से जितेंद्र व सीमा, 5 से मुल्तान सिंह, दयानंद, गायत्री व रामपाल, 6 से रितू, 7 से ममता देवी व अमित, 8 से ममता रानी, सुनीता, भाग सिंह, विक्की, राजेश, 9 से सरिता कत्याल व पूजा शर्मा, 10 से नसीब, 11 से पूजा देवी व संगीता रानी, 12 से पिंकी रानी, आशीष व गुरदीप, 13 से कुसुम देवी, विशाल, ज्योति व सागर, 14 से गीता व सीमा देवी, 15 से रेनू देवी व मीनू, 16 से सोनू व दीपक ने पर्चा भरा।

Advertisement

सीवन में प्रधान पद के लिए सात ने भरे नामांकन

सीवन में प्रधान पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करवाए, जिनमें संयम गोयल, भावना शर्मा, हेमलता, संतोष कुमारी, शैली मुंजाल, दया रानी, पूजा सैनी शामिल रहे। पार्षद के लिए 73 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें वार्ड 1 से सुदर्शन सिंह, अमरेंद्र सिंह खारा, वार्ड 2 से परमजीत, सुखदेव, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, सन्नी, सोमनाथ, नितिन, बलजीत आर्य, वार्ड 3 से अंजू बाला, मौसम, वार्ड 4 से मनजीत, मनजीत कौर, सुमन, गीता, वार्ड 5 से पवन, रवि कुमार, रवि कुमार, वार्ड 6 से प्रीत, अजय कुमार, रोहताश, रवि कुमार, संजय कुमार, अंजू देवी, राजेंद्र कुमार, महावीर, सुषमा, वार्ड 7 से प्रियंका रानी, कुलविंद्र कौर व अर्चना, वार्ड 8 से राजेंद्र कुमार, श्रीराम, जय नारायण, वार्ड 9 से सोनू कुमार, ओमप्रकाश, सुनीता, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, वार्ड 10 से रीतू गंगोरिया, ज्योति, राम बतेरी, कृष्णा, अंजू बाला, निर्मला देवी, वार्ड 11 से मधु बाला सैनी, डोली सैनी, पूजा रानी, वार्ड 12 से सुनीता देवी, मनीष कुमार, अजय कुमार, जयभगवान शर्मा, वार्ड 13 से सुरेंद्र राणा, रूलिया राम, भावना शर्मा, पंकज कुमार, ओमप्रकाश, योगेश नागपाल, वार्ड 14 से रामदास, मनोज कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार, नरेश कुमार, अशोक कुमार, वार्ड 15 से सुरेंद्र जांगड़ा, महावीर सिंह, जितेंद्र शर्मा, वार्ड 16 में आरती देवी, प्रियंका रानी, आईला, रेणू बाला, मंजीत कौर, रजनी सैनी ने नामांकन दाखिल किया।

Advertisement
×