एकतरफ जलभराव तो दूसरी तरफ पेयजल को तरसती जनता : चित्रा सरवारा
अम्बाला, 30 अगस्त (हप्र) आज हरियाणा कांग्रेस की नेता चित्रा सरवारा ने हरियाणा मांगे हिसाब को लेकर अम्बाला छावनी के अनेकों इलाकों में जाकर लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर लोगों में कांग्रेस जॉइन करने की होड़ भी...
अम्बाला, 30 अगस्त (हप्र)
आज हरियाणा कांग्रेस की नेता चित्रा सरवारा ने हरियाणा मांगे हिसाब को लेकर अम्बाला छावनी के अनेकों इलाकों में जाकर लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर लोगों में कांग्रेस जॉइन करने की होड़ भी देखने को मिली और लोगों को चित्रा ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया। इस अवसर पर भाजपा सरकार को नीतियों पर बरसते हुए चित्रा ने कहा कि एक तरफ थोड़ी सी बरसात में अम्बाला छावनी तालाब में तब्दील हो जाता है तो दूसरी तरफ दयालबाग,बब्याल व अनेकों इलाकों में लोग आज भी पीने के पानी को तरस रहे हैं। आलम यह है कि बढ़ती गर्मी के बीच आमजन गंदा पानी पीने को मजबूर हो गया है। अनेकों इलाको में गंदा पानी पीने से लोग बुखार और अन्य बीमारियों की चपेट में आ गए है। लेकिन अधिकारियों की अभी तक नींद नहीं खुली आखिर अधिकारी किस घटना का इंतजार कर रहे हैं। क्या अधिकारी चाह रहे हैं कि कोई घटना घटे उसके बाद ही वह अपनी नींद से जागेंगे।अम्बाला के मुखिया कहे जाने वाले विधायक भी अपने चाय पर चर्चा पर मस्त है लेकिन तरसती जनता का हाल जानने आज तक कोई नहीं पहुँचा।
उन्होंने जनसंपर्क में पैम्फलेट देते हुए कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने जनता से जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया। कांग्रेस का रिकार्ड रहा है कि उसने महंगाई पर नियंत्रण रखा, गरीबों का ख्याल रखा, भाजपा सरकार दावा करती है कि उसके राज में गरीबों की संख्या कम हुई है यानि गरीबी मिटी है तो 80 करोड़ गरीब कहां से आ गए जिन्हें राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों का आज राशन से ज्यादा रोजगार और मजदूरी की जरूरत है, ये होगा तो राशन भी आएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जनता से की गई हर गारंटी पूरी की जाएगी।

