26 को साइकिल पर सदन पहुंचेंगे माननीय, नशे के खिलाफ देंगे संदेश
यहां बता दें कि जनवरी से जुलाई तक 2161 एफआईआर दर्ज की गईं, जो पिछले साल 2024 की तुलना में अधिक हैं। इस दौरान 3629 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो 2024 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। अंतरराज्यीय समन्वय के तहत 293 अंतरराज्यीय गिरफ्तारी की गई, जिससे तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार हुआ। नशा अपराधियों की वित्तीय कमर तोड़ने के लिए जायदाद कुर्की की राशि बढ़कर 1.31 करोड़ रुपये हो गई।
पड़ोसी जिलों के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की जा रही है, जिससे नशीली दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला ध्वस्त हो रही है। नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए साइक्लोथान का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में सभी विधायक 26 अगस्त को साइकिल पर सवार होकर सदन में पहुंच कर सार्वजनिक संदेश देंगे कि नशा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा।
दो विधायक नहीं पहुंचे
शुक्रवार को पहले दिन बवानी खेड़ा से भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट सदन में नहीं पहुंचीं। दोनों विधायकों ने ई-मेल के माध्यम से विस अध्यक्ष को पूर्व सूचना दी। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फौगाट ने अपने बेटे के अस्वस्थ होने के कारण सदन नहीं पहुंच पाईं। वहीं परिवहन व उर्जा मंत्री अनिल विज सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही चले गए।