25 को एक साथ पूरे हरियाणा में एक घंटा चलेगा स्वच्छता अभियान
बैठक में स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों की पहचान और मैपिंग के लिए सुरक्षा एप या पोर्टल के उपयोग पर जोर दिया गया। उन्होंने 25 सितंबर को पूरे प्रदेश में 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। उन स्थानों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, जहां बार-बार कूड़ा जमा होता रहता है और 31 दिसंबर 2025 तक ऐसी सभी साइट्स को पूरी तरह साफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके साथ ही सरकारी व निजी कार्यालयों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थानों, पब्लिक टॉयलेट्स, तालाबों, नहरों, ड्रेन और कैनाल की सफाई पर विशेष जोर दिया गया।
केंद्र सरकार के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य से लेकर उनके प्रोत्साहन के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत सफाई मित्रों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पीपीई किट्स के उपयोग और उनके नियमित स्वास्थ्य जांच को अनिवार्य करने पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद विपुल गोयल ने स्वच्छता के साथ-साथ हरित हरियाणा के लिए स्कूलों, कॉलोनियों, मार्केट्स और पार्कों में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए।