ओलंपियाड परीक्षा गणनात्मक व तार्किक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन
गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को लायंस ओलंपियाड मैथ परीक्षा का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 91 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी गणनात्मक व तार्किक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य नेहा भाटिया...
गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को लायंस ओलंपियाड मैथ परीक्षा का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 91 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी गणनात्मक व तार्किक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य नेहा भाटिया ने कहा कि लायंस ओलंपियाड लंबे समय से बच्चों के शैक्षिक व बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। गणित बच्चों की तार्किक क्षमता को विकसित करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है और ऐसे आयोजन न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित रखना नहीं, बल्कि उन्हें रचनात्मक, विश्लेषणात्मक और तार्किक सोच के लिए निरंतर प्रेरित करना है। कार्यक्रम में उपस्थित लायंस मंडल क्वेस्ट चेयरमैन लायन गोपाल चंद्र कुलरिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लायंस ओलंपियाड का उद्देश्य बच्चों को ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शित कर सकें। उन्होंने कहा कि गणित केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन भर काम आने वाला कौशल है जो बच्चों की सोच, समझ और निर्णय क्षमता को मजबूत बनाता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पण के साथ विद्यालय ने इस परीक्षा को अपनाया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लायंस संगठन हमेशा शिक्षा और प्रतिभा विकास के ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर निशु जैन ने लायंस क्लब रतिया सिटी और लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन दिल्ली का धन्यवाद व्यक्त किया। ओलंपियाड परीक्षा के दौरान जोन चेयरमैन प्रदीप बंसल, सचिव राजू अरोड़ा, वरिष्ठ लायन वीरभान बंसल एवं सुखचरण दास अरोड़ा विद्यालय से निशु जैन, मोनिका, कविता गिरी, गिन्नी बगला, रोजदीप, लबप्रीत, अली, लवप्रीत मोगा, अनु गाबा, रमनदीप आदि उपस्थित रहे।

