ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया उद्यमियों को मिलेगी पीएनजी सुविधा
पानीपत, 23 दिसंबर (वाप्र) प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की लटकती तलवार के अब ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों को राहत मिलने जा रही है। अगले 15 दिनों यहां के उद्योगति भी पीएनजी का कनेक्शन ले सकेंगे।...
पानीपत, 23 दिसंबर (वाप्र)
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की लटकती तलवार के अब ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों को राहत मिलने जा रही है। अगले 15 दिनों यहां के उद्योगति भी पीएनजी का कनेक्शन ले सकेंगे। इसके साथ ही रिफाइनरी रोड पर विकसित किए गए एचएसआइआइडीसी के औद्योगिक सेक्टर में भी पीएनजी की लाइन बिछाई जा चुकी है। नये साल जनवरी में वहां के उद्योगपति भी पीएनजी कनेक्शन ले सकेंगे।
इस औद्योगिक क्षेत्र में ग्रासिम पेंट इंडस्ट्रीज जनवरी में पीएनजी गैस की आपूर्ति लेगी। इसके साथ ही पूरे औद्योगिक क्षेत्र उद्यमी कनेक्शन ले सकेंगे। फिलहाल पूरे पानीपत में 64 उद्योगों को ही पीएनजी की आपूर्ति मिल रही है। पानीपत में 15 सीएनजी के पेट्रोल पंप लगे हुए हैं। चार पेट्रोल पंप निर्माणाधीन हैं, जो जल्द ही चालू होने वाले हैं। कुराड़, चौटाला रोड, घरौंडा में इसी वर्ष लोगों को सीएनजी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। अगले वर्ष 4 पंप और लगाए जाएंगे।

