मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश में बिजली कट लगने का विज को रोजाना अपडेट देंगे अधिकारी

कहा- राज्य में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग
परिवहन मंत्री अनिल विज।
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गर्मी के मौसम में हो रही बिजली कटौती तथा लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों का संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बिजली कटों के संबंध में उन्हें रोजाना की रिपोर्ट सबमिट करेंगे।

Advertisement

इस रिपोर्ट में संबंधित क्षेत्र में पावर कट का समय और कारण बताया जाएगा। पावर कट का कोई उचित कारण नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अनिल विज ने शनिवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ रही है।

अभी तक मांग के अनुसार आपूर्ति भी की जा रही है लेकिन कई जगहों पर अनावश्यक पावर कट की सूचना मिल रही हैं। जिसके चलते अधिकारियों से गर्मी के पीक सीजन को देखते हुए रोजाना की रिपोर्ट तलब की गई है।

विज ने बताया कि रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने अंबाला छावनी में बने सरकारी अस्पताल के विस्तार के लिए साथ लगती सेना की जमीन हरियाणा सरकार को देने के लिए निवेदन किया है। अम्बाला छावनी में बन कर तैयार हो चुके घरेलू हवाई अड्डा के सामने वाली सडक़ को बी.सी बाजार से लेकर जी.टी रोड तक फोर लेन करवाने के लिए कहा गया है।

संकरी सड़कों को चौड़ा करने का निवेदन

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रक्षा मंत्री राजनाथ को अंबाला छावनी नगर परिषद और छावनी बोर्ड में कई स्थान पर जैसे बोह, बब्याल आदि की कम चौड़ी सड़कों को आगे पीछे की सड़कों के सामान चौड़ा करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि दशकों पहले बनी इन सड़कों की चौड़ाई कम है जिन्हें अब चौड़ा किए जाने की जरुरत है।

Advertisement