Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनसंवाद पोर्टल पर शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी

सीएम ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और सुझावों को लेकर पांच विभागों के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान प्रदेशभर में हुए कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की जनसंवाद पोर्टल पर आई सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उनका जल्द समाधान करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से सरकार की योजनाओं की समीक्षा एवं फीडबैक लेने का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। कार्यक्रम में आई एक-एक शिकायत की वे स्वयं समीक्षा करते हैं। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, परिवहन विभाग, जलवायु, वन एवं वन्यजीव विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिवों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आई राशन डिपो पर देरी से राशन पहुंचाने की शिकायत के बारे में फोन करके शिकायतकर्ता पानीपत के वार्ड-5 निवासी से स्थिति जानी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिपो पर समय पर राशन भेजा जाए। सरकार का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं की न सिर्फ लोगों को जानकारी मिले, बल्कि उनका हर जरूरतमंद लोगों को फायदा भी मिले। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और तल्लनीता से काम करें। जनसंवाद पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और सुझावों को लेकर सीएम लगातार प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक करते हैं।

Advertisement
×