विकास कार्यों को पूरा करने में कोताही न बरतें अधिकारी : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़, 3 सितंबर (निस)
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। इसके लिए लगातार निगरानी रखें व निर्धारित समय में इन्हें पूरा कर जनता को समर्पित करें। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को विधायक राजेश नगर के साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव तिगांव, कोराली, जसाना, भतोला व तिलपत गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि वह सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर गांवों में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत कोराली गांव के स्कूल की चार दीवारी की लैप्स हुई राशि के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं तिगांव मे बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ मिली शिरकत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तबादला करने के निर्देश भी दिए।
तिगांव में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की स्कूल में कक्षाओं के सेक्शनों को बढ़ाया जाए ताकि तिगांव के अधिक से अधिक बच्चों को यहीं के मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिला मिला सके। उन्होंने गांव तिगांव में रखी गई सभी मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने तिगांव, मंझावली, करौली, अरुवा गांव तक बस रूट को देखकर बसें चलाने के लिए भी कहा।
उन्होंने गांव में उचित जगह देखकर बारातघर बनाने, तालाब की चारदीवारी बनवाने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम शुरू कराए हैं, इस दौरान लिखित शिकायतों को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के पास भेजा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप सिंह, सरपंच वेद प्रकाश, सरपंच कांता, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखबीर मलेरना, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, दयानंद नागर, हरीचंद नागर, राजेन्द्र नागर, जयकिशन वर्मा, तेज सिंह अधाना, गजेश अधाना, कृष्ण हांडा, अमन नागर मौजूद रहे।