सरस्वती नदी पर बनाये जा रहे रिवर फ्रंट के कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : धुम्मन सिंह किरमच
सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने जिला के पोलड़ गांव में सरस्वती नदी के ऊपर चल रहे रिवर फ्रंट का निर्माण का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। इस कार्य को गंभीरता से लिया जाए। सरस्वती नदी में कऱीब 400 किलोमीटर में पानी चल रहा है, जिससे किसानों के आस-पास के इलाक़े में रिचार्जिंग बढ़ रही है और किसानों को बहुत बड़ा फ़ायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व प्रदेश में अनेक विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। वर्तमान सरकार किसान हितैषी है। पोलड़ गांव में सरस्वती नदी के तट पर करोड़ों रुपये की लागत से रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है। यहां का सौंदर्यीकरण होने से यह स्थान पर्यटन के नजरिए से महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।