ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘सरपंचों व सरकार बीच कड़ी बनेंगे अधिकारी’

चरखी दादरी (हप्र) : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सरपंचों के लिए कई घोषणाएं की हैं वहीं अब गांवों के विकास को लेकर सरपंचों व सरकार के बीच अधिकारी कड़ी बनेंगे। इसी कड़ी...
चरखी दादरी में शनिवार को सरपंच मिलन समारोह के बाद प्रेस वार्ता करते हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के एमडी सुनील डुडीवाला।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सरपंचों के लिए कई घोषणाएं की हैं वहीं अब गांवों के विकास को लेकर सरपंचों व सरकार के बीच अधिकारी कड़ी बनेंगे। इसी कड़ी में हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के एमडी सुनील डुडीवाला ने शनिवार को मिलन समारोह के बहाने सरपंचों के साथ विकास को लेकर मंथन किया और फीडबैक लेते हुए सरकार के माध्यम से गांवों का विकास करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान दादरी जिला में सरपंचों के माध्यम से स्पोर्टर्स कॉप्लेक्स, सैनिक स्कूल व औद्यौगिक क्षेत्र स्थापित करने के बारे में प्रस्ताव भी पारित कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छोटी सरकार को दी गई शक्तियों व सरकार द्वारा करवाये जा रहे विकास को लेकर बात की। डुडीवाला ने परिवार मिलन कार्यक्रम के बहाने अनेक गांवों के सरपंचों से फीडबैक लिया।

Advertisement
Advertisement

Related News