Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

24 घंटे तैनात रहेंगे अफसर, क्षेत्र से तुरंत जल निकासी व शुद्ध पानी के मुहैया कराने के निर्देश

हरियाणा में लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति के बीच जनस्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने और जल निकासी व पेयजल संकट के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।-ट्रिन्यू
Advertisement

हरियाणा में लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति के बीच जनस्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने और जल निकासी व पेयजल संकट के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, वहां रिपोर्ट तैयार कर भविष्य के लिए ठोस और स्थायी कार्ययोजना बनाना जरूरी है।

बुधवार को चंडीगढ़ में हुई आपात बैठक में मंत्री ने स्पष्ट किया कि विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है जलभराव का निस्तारण और आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना। अधिकारियों ने बारिश से प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट पेश की। मंत्री ने कहा कि एसटीपी, डब्ल्यूटीपी और ट्यूबवेल प्रभावित हुए हैं, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए। जिन कॉलोनियों में पिछले 3–4 दिनों से जल आपूर्ति बाधित रही, वहां टैंकर या वैकल्पिक व्यवस्था से पानी पहुंचाया जाए। रणबीर गंगवा ने निर्देश दिए कि पंजाब से हरियाणा आए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था की जाए। बैठक में विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्य चीफ अभियंता देवेंद्र दाहिमा, असीम खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

24 घंटे ड्यूटी,पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

मंत्री ने कहा कि कोई भी फील्ड अधिकारी छुट्टी पर न जाए और 24 घंटे तैनात रहे। वॉटर वर्क्स पर मशीनरी अपडेट हो, डीजल और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, जनरेटर सेट और ट्रैक्टर पंप हर समय तैयार रहें। अधिकारियों को जिलों और सर्कल स्तर पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा।

Advertisement
×