एक सप्ताह में जलभराव की समस्या का समाधान करें अफसर : देंवेंद्र अत्री
विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से की चर्चा
Advertisement
उचाना, 8 जुलाई (निस)
शहर में लगातार जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को विधायक देवेंद्र अत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जन स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका व एनएचएआई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक की और स्थिति की गंभीरता को लेकर नाराज़गी जताई। बैठक में देवेंद्र अत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरवासियों को जलभराव की समस्या से जल्द राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर ठोस समाधान प्रस्तुत करने को कहा। देवेंद्र अत्री ने कहा कि बार-बार हो रही शिकायतों के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। जिससे जनता में नाराज़गी है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की हिदायत दी, ताकि बारिश के दौरान शहर तालाब न बने।
Advertisement
Advertisement
×