Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी पर न जाएं, 6 व 7 को अधिक वर्षा होने की संभावना : डीसी

यमुनानगर, 2 जुलाई (हप्र )  पिछले 15 दिनों में यमुनानगर में 3 बार जलभराव हो चुका है। अब फिर से 6 व 7 जुलाई को भारी बारिश की संभावना से लोग चिंतित हैं। यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी का मानना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
यमुनानगर, 2 जुलाई (हप्र ) 
पिछले 15 दिनों में यमुनानगर में 3 बार जलभराव हो चुका है। अब फिर से 6 व 7 जुलाई को भारी बारिश की संभावना से लोग चिंतित हैं। यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी का मानना है कि जो तैयारी होनी चाहिए थी, वह नहीं हुईं और बारिश भी अधिक आई जिससे यमुनानगर में जलभराव हुआ। इसी बीच मुख्यमंत्री ने यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता को निर्देश दिए कि जिन जगहों पर जलभराव है, वहां तुरंत पंपों की सहायता से पानी निकासी करवायें। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण जिन जगहों पर गड्ढे हो गए है उनको भी तुरंत भरवाएं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। डीसी ने कहा कि मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जुलाई व 7 जुलाई को वर्षा अधिक होने की संभावना है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान एक सप्ताह के लिए छुट्टी पर न जाएं और अपने अधीन कर्मचारियों को भी निर्देश जारी करें कि अवकाश स्थगित करें।
सीएम ने डीसी पार्थ गुप्ता से कहा कि यमुनानगर के गांव घोड़ोपीपली में जलभराव होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस पर डीसी ने बताया कि मैंने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तुरंत पानी के बहाव में पाइपलाइन डालकर आने जाने का रस्ता बना दिया। उन्होंने बताया कि 22 जून से 1 जुलाई तक जगाधरी में 465 एमएम बारिश हुई है, जो पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने बताया कि जिला के 4 गांवों में 4 मकानों की आंशिक रूप से क्षति हुई है। मकानों की मरम्मत करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
×