‘ऑफिस ऑन द स्पॉट’ मुहिम : रिहायशी इलाकों में कारोबार पर सख्ती, 250 घरों पर नोटिस चस्पा
गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)
नगर योजनाकार विभाग गुरुग्राम ने शनिवार को ‘ऑफिस ऑन द स्पॉट’ अभियान के तहत सुशांत लोक-3 में रिहायशी मकानों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाया। इस विशेष कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने ब्लॉक ए, बी और सी में लगभग 250 मकानों का निरीक्षण कर नोटिस चस्पा किए।
अभियान का नेतृत्व जिला नगर योजनाकार (एनफोर्समेंट) अमित मधोलिया ने किया। 12 सदस्यीय टीम ने करीब छह घंटे तक क्षेत्र का व्यापक सर्वेक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कई मकानों में नियमों के विरुद्ध गेस्ट हाउस, क्लीनिक, योगा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही छतों, ज़ोनिंग क्षेत्र और कट-आउट हिस्सों में अवैध निर्माण की भी पुष्टि हुई।
प्रत्येक मकान मालिक को सात दिन के भीतर जवाब देने का अवसर दिया गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संपत्तियों को सील करने और रेस्टोरेशन आदेश जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सुशांत लोक-2 और डीएलएफ फेज 1 से 5 तक ऐसे ही अभियान चलाए जा चुके हैं, जहां कई निवासियों ने नोटिसों के जवाब दिए और अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य कॉलोनियों में अवैध निर्माण और नियमों के विरुद्ध हो रही गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। ‘ऑफिस ऑन द स्पॉट’ मुहिम हमें एक ही दिन में सर्वेक्षण और कार्रवाई की सुविधा देती है, जिससे त्वरित और प्रभावी परिणाम मिलते हैं।