पानीपत में ई-रिक्शा व ऑटो पर लागू होगा ऑड-ईवन फार्मूला
पानीपत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया और एसपी भूपेंद्र सिंह ने नया कदम उठाया है। जिले में ऑड-ईवन फार्मूला सोमवार एक सितंबर से लागू किया जा रहा है। फिलहाल इसका पहला ट्रायल कुछ वाहनों पर सप्ताह भर किया जाएगा। उसके बाद परिणामों का आंकलन कर उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया और एसपी भूपेंद्र सिंह की सहमति से आगे निर्णय लिया जाएगा।
इस संबंध में शनिवार को जिला सचिवालय सभागार में निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी और ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सैनी ने शहर के ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है और इस फार्मूले से शहर को जाम से राहत मिलेगी।
विवेक चौधरी ने बताया कि इस फार्मूले का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लगने वाले जाम को कम करना, ईंधन की बचत करना और सड़क हादसों को रोकना है। डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि शहर में रात-दिन दौड़ते 4032 ई-रिक्शा और 3414 ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के अंतिम अंक को ऑड व ईवन मान कर लागू किया जा रहा है। इससे शहर की व्यस्त सडक़ों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने बताया कि अंतिम फैसला अगली मीटिंग के बाद होगा। इतना तय है कि सिस्टम के तहत इस ऑड-ईवन को लागू किया जा रहा है और ई-रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों को नुकसान न हो इसका भी ध्यान रखा गया है।