एचएसवीपी की 150 एकड़ जमीन से हटवाया कब्जा
बल्लभगढ़, 27 जून (निस)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-4 आर में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 150 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया। गुरुवार को जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग 25 अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया। यह सभी निर्माण सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के किए गए थे।
एचएसवीपी के एसडीओ राजपाल नागर ने बताया कि इन लोगों को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन वे कोर्ट से स्टे लेकर कार्रवाई रुकवा देते थे। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम नोटिस देकर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह जमीन सरकारी योजनाओं के लिए सुरक्षित है और किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन का यह अभियान अगले तीन दिन और चलेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई दोबारा से अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।