मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिनारपुर में पंचायती जोहड़ पर कब्जा, लोगों के घरों में घुस रहा पानी

ग्रामीण ने दी बीडीपीओ को शिकायत, सरपंच ने की कब्जाधारियों पर कार्रवाई की मांग
Advertisement

साहा, 11 जुलाई (निस)

साहा के गांव दिनारपुर में पंचायती जोहड़ पर कब्जे को लेकर सरपंच ने बीडीपीओ से कब्जा छुड़वाने की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि उनके गांव में पंचायती जोहड़ लालडोरे के भीतर है, जिसमें जलकुंभी उगी हुई है और यह जोहड़ पूरी तरह से भरा हुआ है। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा जोहड़ में मिट्टी गिराकर उस पर कब्जा किया गया और निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और गलियों में जमा है। इस संबंध में जोहड़ के पास रहने वाले अजीत सिंह ने अम्बाला डीसी को तालाब में अवैध कब्जे की शिकायत दी थी और उसे खाली करवाने की मांग की थी। राकेश ने बताया कि इसके बाद ग्राम सचिव और बीडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और कब्जा करने वालों को जमीन के कागजात पेश करने का समय दिया गया था, लेकिन उक्त लोगों ने न तो कब्जा हटाया और न ही कागजात पेश किए। इसका खामियाजा यहां रह रहे लोग भुगत रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कई उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। बीडीपीओ के आदेश पर चौकीदार को नोटिस लेकर कब्जाधारियों के पास भेजा था, लेकिन उन्होंने नोटिस नहीं लिए। ग्राम सचिव नितेश सिंह ने कहा कि अजीत सिंह की शिकायत पर गांव में तालाब की स्थिति का दौरा किया था। वहां कुछ लोगों ने मिट्टी भरकर कब्जा किया हुआ था। उस समय उन लोगों ने खाली करने की बात कही, लेकिन उन्होंने खाली नहीं किया।

Advertisement

नितेश सिंह, ग्राम सचिव दिनारपुर

इस संबंध में उनके पास शिकायत आई थी। मौके पर जाकर कब्जा करने वाले लोगों को कब्जा हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन उन्होंने कब्जे नहीं हटाए। अब कब्जा हटवाने के लिए पुलिस बल के लिये एसडीएम को पत्र लिखा है। जल्द पुलिस सुरक्षा के साथ जोहड़ से कब्जे हटाए जाएंगे।

सुशील मंगला, बीडीपीओ साहा।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments