एचएयू विवाद को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपेगा ओबीसी समाज
सिरसा, 17 जून (हप्र)
हिसार स्थित एचएयू विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जातिगत रणनीति को अंजाम दिए जाने के मामले में ओबीसी समाज की एक अह्म बैठक कंबोज धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें घटनाक्रम को तूल देने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। ओबीसी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि कुलपति द्वारा विद्यार्थियों की सभी मांगों को मान लिया गया था, लेकिन बावजूद इसके कुछ राजनीतिक दल के लोगों द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मामले को तूल देने का काम किया जा रहा है। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर ओबीसी समाज की एक कमेटी बनाई गई, जो सीएम व राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपेगी। पूर्व विधायक रामचंद कांबोज ने कहा कि कमेटी सभी विधायकों व सांसद को इस मामले में ज्ञापन सौंपेगी। मौके पर रामानंद निराणिया, मदनलाल नढ़ा, शीशपाल कंबोज, देसराज कंबोज, लाभ चंद कंबोज, कश्मीर चंद, सतनामचंद, राजेंद्र नढ़ा, पूर्व सरपंच रमेश कंबोज, प्रेम कंबोज, डाॅ. केसी कंबोज, विनोद कंबोज, लालचंद नेजाडेला, अमन चामल, संजीव कुमार व दीपक नढ़ा डबवाली मौजूद रहे।