नगरपालिका में पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सोमवार को नगरपालिका में सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों पार्षदों को शपथ दिलाई। विधायक देवेंद्र अत्री ने बताया कि सरकार द्वारा नरेश सोगरी और दलवीर ग्रोवर को नगर पालिका का पार्षद मनोनीत किया गया है। उन्होंने दोनों को संगठन व सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता की सेवा और नगर के विकास में अहम योगदान देंगे। शपथ ग्रहण के बाद नरेश सोगरी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व और विधायक देवेंद्र अत्री ने उन पर विश्वास जताया है। वे उचाना शहर के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पार्षद दलवीर ग्रोवर ने कहा कि संगठन ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई जनकल्याण योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र खरक, महेंद्र लोधर, सत्यनारायण मखंड, साहिल मखंड, रणधीर पांचाल, चांदी, सेवा पालवां मौजूद रहे ।