मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नंबरदारों को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, साैंपा ज्ञापन

रेवाड़ी, 20 फरवरी (हप्र) जिला के नंबरदारों को पिछले 5 माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण उनमें भारी रोष है। जिला नंबरदार एसोसिएशन ने डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि...
रेवाड़ी में मंगलवार को डीडीपीओ को ज्ञापन देने जाते नंबरदार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 20 फरवरी (हप्र)

जिला के नंबरदारों को पिछले 5 माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण उनमें भारी रोष है। जिला नंबरदार एसोसिएशन ने डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मानदेय जारी नहीं किया गया तो वे राज्य स्तरीय आंदोलन गठित करेंगे।

Advertisement

जिला नंबरदार एसोसिएशन की मंगलवार को नगर के बाल भवन में एक बैठक अध्यक्ष उदयराज राव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मासिक मानदेय का पिछले पांच से भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। उदयराज राव ने कहा कि रेवाड़ी के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लगभग 23 हजार नंबरदारों को 5 माह से प्रतिमाह मिलने वाला 3 हजार रुपये का मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रतिमाह मानदेय ऑनलाइन खातों में जमा कराने का आश्वासन दिया था। इसी तरह राज्य में नंबरदारों के रिक्त पदों पर भी नियुक्तियां नहीं की जा रही है तथा 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की आयुष्मान सेवा का लाभ भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री का रवैया बदला हुआ है। जिसे लेकर आज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बैठक के उपरांत सचिवालय जाकर डीडीपीओ नरेंद्र से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नंबरदार जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष धर्मसिंह, अर्जुन सिंह, दलीप सिंह, रणबीर सिंह, संजय कुमार, रामसिंह, विनोद कुमार, मांगेलाल, प्रभुदयाल, दीवान सिंह, सुंदरलाल, महीपाल, दयानंद आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments