Nuh News : नूंह पुलिस की तावडू CIA ने 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, बरामद की 1300 नशीली सीरप की बोतलें
पुलिस ने आरोपियों से 6 सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे बरामद किए, जिनमें 1300 नशीली सिरप बोतलें थी
Nuh News : नूंह जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नूंह पुलिस की तावडू अपराध शाखा टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एक नशा तस्कर को 1300 नशीली सिरप की खेप सहित काबू किया है, जिन्हें आरोपी अवैध रूप से बेचने की फिराक में था। पुलिस ने पुन्हाना सदर थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को तावडू सीआईए टीम गश्त में पुलिस कॉम्प्लेक्स टूण्डलाका के पास मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि साहुन खान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी लुहिंगा कलां पुन्हाना अपने घर में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहा है।
इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ में अपनी पहचान उपरोक्त साहुन के रूप में बताई। साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में पुन्हाना बीडीपीओ को मौके पर बुलाया गया। नियम अनुसार, आरोपी के मकान की तलाशी ली गई तो मकान के बने कमरे से 6 सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए।
इन्हें खोलकर जांच करने पर उनके अंदर वनरेक्स कोडीन सीरप की कुल 1300 बोतलें बरामद हुईं। बरामद सिरप की जांच के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है, जिसका उपयोग नशे के रूप में किया जाता है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस ने पुन्हाना सदर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

