Nuh News रोजका आईएमटी में भीषण हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
Nuh News जिले के रोजका मेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईएमटी इलाके में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब ठेकेदार के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान यामिर पुत्र असलम (18) और शेरखान पुत्र शब्बीर (16), निवासी कंवरसिका के रूप में हुई है। दोनों आईएमटी क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी एक ठेकेदार का ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार से आया और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर को रसमुद्दीन निवासी पाटूका चला रहा था।
गंभीर रूप से घायल युवकों को तुरंत सोहना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रोजका मेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, क्षेत्र में पहले से जारी किसानों के धरने के कारण पुलिस बल तैनात था, जिससे तुरंत राहत कार्य संभव हो सका। पुलिस का कहना है कि आईएमटी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
