Nuh News : नूंह में बीमा मार्ग पर 10 टायर ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के 4 की मौत, पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चे शामिल
Nuh News : जिले के फिरोजपुर झिरका में बुधवार को बीमा मार्ग पर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक तेज रफ्तार 10 टायर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी सहित उनके दो छोटे बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक गांव सुखपुरी से बीमा की ओर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। फिरोजपुर झिरका पहुंचते ही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।
अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल्फिया मांडीखेड़ा सामान्य अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
