Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनपीटीईएल-आईआईटी मद्रास ने गुजविप्रौवि के चौप्टर को सक्रिय घोषित किया

हिसार, 18 मार्च (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के स्वयं-एनपीटीईएल चौप्टर को एनपीटीईएल-आईआईटी मद्रास द्वारा एक सक्रिय चौप्टर घोषित किया गया है। इस बारे में विश्वविद्यालय को प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में सोमवार को स्वयं-एनपीटीईएल चौप्टर प्रमाण पत्र जारी करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ।-हप्र
Advertisement

हिसार, 18 मार्च (हप्र)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के स्वयं-एनपीटीईएल चौप्टर को एनपीटीईएल-आईआईटी मद्रास द्वारा एक सक्रिय चौप्टर घोषित किया गया है। इस बारे में विश्वविद्यालय को प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने इस प्रमाण पत्र को जारी किया। अब विश्वविद्यालय के छात्रों को बीटेक ऑनर्स की डिग्री मिल सकेगी।

Advertisement

विश्वविद्यालय के दो बीटेक छात्रों ने स्वयं-एनपीटीईएल से मूक (मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स) पाठ्यक्रम पास करके 20 से अधिक क्रेडिट अर्जित किए हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के रतिंदर सिंह और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के मोहित मलिक ने यह मुकाम हासिल किया है। इन दोनों छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा बी.टेक (ऑनर्स) की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि को हासिल करने पर इन दोनों विभागों के अध्यक्षों और विश्वविद्यालय के स्वयं-एनपीटीईएल चौप्टर के समन्वयक डॉ. विवेक गुप्ता को बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि स्वयं-एनपीटीईएल पाठ्यक्रम छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाता है, इसलिए गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय यूजीसी और एआईसीटीई मानदंडों के अनुसार इन पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है। विश्वविद्यालय ने इस दिशा में कई पहल की हैं। शिक्षकों और छात्रों के बीच स्वयं-एनपीटीईएल मूक को लोकप्रिय बनाने के लिए विश्वविद्यालय में स्वयं-एनपीटीईएल लोकल चौप्टर बनाया गया है। विश्वविद्यालय ने यूजीसी विनियम-2021 के अनुसार क्रेडिट ट्रांसफर नीति अपनाई है।

इस नीति के अनुसार स्वयं-एनपीटीईएल के माध्यम से अर्जित क्रेडिट उम्मीदवार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में अध्ययन किए जा रहे नियमित पाठ्यक्रम में स्थानांतरित कर दिए जाते हैं। छात्र संबंधित विभाग की पूर्व अनुमति से स्वयं-एनपीटीईएल मूक के माध्यम से एक सेमेस्टर में कुल पाठ्यक्रमों में से 40 तक का विकल्प चुन सकते हैं। बी.टेक पाठ्यक्रम के छात्रों को स्वयं-एनपीटीईएल के माध्यम से 20 या अधिक क्रेडिट अर्जित करने पर बी.टेक (ऑनर्स) डिग्री दी जाती है । उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के स्वयं-एनपीटीईएल चौप्टर के निरंतर प्रयासों से स्वयं-एनपीटीईएल मूक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा केंद्र हिसार में स्थापित किया गया है। कुलपति ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय स्वयं-एनपीटीईएल मूक को लोकप्रिय बनाने के लिए आने वाले दिनों में फैकल्टी, छात्रों और कॉलेजों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करेगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेश चाबा तथा मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के चेयरमैन डा. पुनीत कत्याल भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×